हां!में हामिद अंसारी हूं
मोहम्मद ताहिर नदवी
इमाम व खतीब मस्जिद बिलाल हल्दीपोखर झारखंड
हां!में हामिद अंसारी हूं जिस की पैदाइश
1 अप्रैल 1937 को बर्तानवी राज में शहर कोलकाता के एक नामवर घराना अब्दुल अज़ीज़ अंसारी और आसिया बेगम के यहां हुई। में वही हामिद अंसारी हूं जिस के दादा डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी जो के इंडियन नेशनल कांग्रेस के साबिक सदर और फ्रीडम फाइटर में से एक थे। में वही हामिद अंसारी हूं जिस के दादा मुस्लिम लीग के सदर और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बानियो में से एक थे।
हैं! में हामिद अंसारी हूं जिस के चचाज़ाद भाई मोहम्मद उस्मान अंसारी जो उन भारतीय फोजियो में से एक थे जो तकसीम के वक्त इंडिया और पाकिस्तान के दरमियान जंग में मारे गए थे। और जिन के बहादुरी की वजह से उन्हें "नोशेरा का शेर" कहा जाता था। हां! में हामिद अंसारी हूं जिस ने अपनी तालीम का सिलसिला ST.EDWARDS SCHOOL SHIMLA से शुरू किया और कोलकाता यूनिवर्सिटी से एम ए और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से डॉक्टर की डिग्री हासिल की बल्कि तीन अलग अलग मोजुआत पर डॉक्टर की डिग्री हासिल की।
हां! में हामिद अंसारी हूं जो ऑस्ट्रेलिया,अफगानिस्तान,ईरान और सऊदी अरब का मुस्तकिल सफीर था। और 1993 से 1995 तक UAE के लिए इंडिया का नुमाइंदा था में वही हामिद अंसारी हूं जो 2000 से 2002 तक अली गढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का वॉइस चांसलर भी रहा।और 2006 से 2007 तक नेशनल कमीशन फॉर माइनोरेटिज का चेयरमैन भी।
हां मैं हामिद अंसारी हूं जिस को 1984 में "पद्मश्री" से नवाजा गया। में वही हामिद अंसारी हूं जिसे 2007 से 2012 और 2012 से 2017 तक नायब सदर जम्हूरिया रहने का शरफ भी हासिल हुआ। में वही हामिद अंसारी हूं जिसको "सर्वे पल्ले राधे कृष्णन" के बाद सबसे ज्यादा मुद्दत के लिए नायब सदर जम्हूरिया के ओहदे पर बैठने का शरफ भी हासिल रहा। और जिसने अपनी जिंदगी का कीमती 38 साल उमूर खारिजा की खिदमत में गुजार दी।
हां मैं हामिद अंसारी हूं जिस पर माजी़ में बीजेपी और हिंदुत्व की जानिब से ईरान में कौमी मुफादात के खिलाफ काम करने और इंडिया के एक सफीर की हैसियत से कौमी मुफादात से गद्दारी करने का इल्ज़ाम लगाया। में वही हामिद अंसारी हूं जिस से वजीर आज़म नरेंद्र मोदी ने कहा था के "आप से आला जिम्मेदारियों की उम्मीद है लेकिन आप मेरी मदद नहीं कर रहे हैं। हां। में हामिद अंसारी हूं जिस पर हमारे वजीर आज़म ने साबिक वजीर आज़म डॉक्टर मनमोहन सिंह और मेरे बारे में कुछ पाकिस्तानी अहल कारो के साथ खुफ्या मीटिंग करने का इल्ज़ाम आयिद किया था। में वही हामिद अंसारी हूं के नायब सदर जम्हूरिया की हैसियत से मेरी अलविदायी तकरीब के दौरान नरेंद्र मोदी ने तंजिया जुमला भी कसा था।
हां ।में हामिद अंसारी हूं जिसने यू एस के चार कानून साजो के साथ इंडियन अमेरिकन काउंसिल में इंसानी हकुक को लेकर और हिंदू कौम परस्ती को लेकर तशवीष का इजहार करने पर मुझे सख्त तनक़ीद का निशाना बनना पड़ा था। लानत वा मलामत और नाजेबा कलिमात को बर्दाश्त करना पड़ा था।
हां! में हामिद अंसारी हूं जिसे एक बार फिर से एक पाकिस्तानी सहाफी नुसरत मिर्जा के जरिए तनकीद का निशाना बनाया जा रहा है।
मेरे खिलाफ झूठ और फरेब का सहारा ले कर मेरी किरदार कषि की जा रही है।
सोशल मीडिया में मेरे खिलाफ जंग छेड़ी जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी और भगवा धारी की पूरी टोली मेरे खिलाफ जहर उगल रही है लेकिन मेरे खून में उन शहीदों का खून शामिल हैं जिन्होंने इस मुल्क की खातिर अपनी जानो का नजराना पेश किया है।
और कभी इस मुल्क से गद्दारी नहीं की।
आज जो फिरका परस्त मेरे पीछे पड़े हे वह अपनी मुंह की खायेंगे और बहुत जल्द हक का बोल बाला होगा।
ایک تبصرہ شائع کریں